गुरुग्राम। बुधवार को उद्योग विहार फेस-4 में कपूर इलेक्ट्रॉनिक्स, पिक्चर स्केयर, एसआरवी अप्रेपाल्स, डोना एप्रिल, टोरस होम, डीआर इंटरप्राइजेज, मोहरा बन्धु, स्पाइसजेट आदि दर्जनों उद्योगों के श्रमिकों की करीब 1600 साईकल पर रिफ्लेक्टर लगाए, साथ ही दर्जनों डिवाइडर पर दिनभर भी रिफ्लेक्टर लगाए। वरिष्ठ श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने कहा कि इस दिसम्बर में करीब 20 हजार साईकल व अन्य वाहनों को कवर कर चुके हैं। हम सब मिलकर हर वर्ष रिफ्लेक्टर लगाएंगे ताकि गुरुग्राम को धीरे-धीरे ज़ीरो दुर्घटना ज़ोन बनाया जा सके। ज़ीरो दुर्घटना जोन की तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं।
कुलदीप जांघू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी आपको असाधारण एक्सीडेंट जगह नजर आए तो आप हमारे हेल्पलाइन नम्बर 9999363635 पर फोन करके सूचना दें, हमारी टीम वहां पहुंच रिफ्लेक्टर लगाकर वो जगह सुरक्षित करने का काम करेंगे। डिवाइडर, सड़क में आये हुए खम्बे, पेड़ आदि जगह सुनिश्चित करके हमे सूचना दें, साथ ही रेहड़ियों, ट्रॉलियों की सूचना दें ताकि ज़ीरो एक्सीडेंट ज़ोन बनाया जा सके। आज रिफ्लेक्टर लगाने में विक्की वर्मा, अमर यादव, आशीष कुमार सिंह, मुकेश सैनी, राकेश यादव, संजय, किशोर शर्मा, अजय श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे।