Font Size
लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया. इस बार 16 फ़रवरी से 20 मार्च तक दसवीं और इंटर की परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 6 फ़रवरी के बीच आयोजित होंगी, जबकि इंटर की परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 20 मार्च तक होंगी. हालांकि अभी बोर्ड ने डेटशीट जारी नहीं किये हैं.
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 60 लाख छात्र सम्मिलित होंगे.
बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड एग्जाम की वजह से 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों में भी बदलाव हो सकता है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फ़रवरी-मार्च में चुनाव होंगे. लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की वजह से चुनाव पहले या बाद में हो सकता है.