भाजपा मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरों व फर्जी वीसीआरों को वापस लेने की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

Font Size

जुरहरा,(भरतपुर ) रेखचन्द्र भारद्वाज : कस्बे में सोमवार को भाजपा मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य के नेतृत्व में जुरहरा विद्युत विभाग कार्यालय पर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय बिजली कर्मचारियों को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली की दरों व क्षेत्र में ताबड़तोड़ भरी गई अवैध वीसीआरों को वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा काली पट्टी बांधकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आंशिक रूप से धरना दिया गया. उन्होंने प्रदर्शन किया और बिजली विभाग व राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।


मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों व गत दिनों क्षेत्र में भरी गई वीसीआरों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर आंशिक रूप से प्रदर्शन कर धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम विद्युत कर्मचारी पदम सिंह व ज्ञानेंद्र को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों व अवैध वीसीआरों को वापस लेने की मांग की गई है।

भाजपा मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरों व फर्जी वीसीआरों को वापस लेने की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन 2

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विद्युत विभाग व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। वहीं आंशिक धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लॉकडाउन के नियमों का भी पालन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष व अल्पसंख्यक जिला संयोजक जुम्मे खान, उपाध्याय नारायणदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश बघेल नौगावां, उपाध्यक्ष गिरवरसिंह, आईटी सैल प्रभारी उदयसिंह, महामंत्री सुनील सहसन, प्रेमचंद बामनी, रामपाल गुर्जर पाई, युवा मोर्चा संयोजक कंचन जायसवाल पाई, विनोद मानवी, महेंद्र रुहेला, लेखराज फागना, विक्रम शेरावत, बलदेव सिंह, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page