जाटव समाज की सार्वजनिक भूमि पर हो रहे निर्माण को तोड़ने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज

Font Size

जुरहरा, (भरतपुर )रेखचन्द्र भारद्वाज : स्थानीय थाने में गांव सहेड़ा निवासी तुलाराम पुत्र हरिसिंह ने गांव में श्याम कुंड मंदिर के पास स्थित जाटव समाज की सार्वजनिक जगह में चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को रुकवाकर व तोडफोड़ करते हुए मौके पर मौजूद समाज के लोगों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सहेड़ा निवासी तुलाराम पुत्र हरीसिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि गांव में ही श्याम कुंड मन्दिर के पास जाटव समाज की जगह है. इसकी पूरा जाटव समाज बाउन्डरी कर रहा है. सोमवार 31 अगस्त 2020 की सुबह करीब 10ः00 बजे वह व समाज के ही पप्पू पुत्र ग्यासी, अमृतलाल पुत्र शंकर वगैरह अपने समाज की उक्त जमीन पर चारदीवारी निर्माण करा रहे थे. तभी योगेश पुत्र सुक्की वगैरह एक राय मशविरा कर हाथों में लाठी-डंडा, बन्दूक, सरिया, फरसा आदि लेकर वहां आ गए और आते ही उन सभी को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए समाज की जगह के डंडे को गिरा दिया. वहां लगे पेडों को भी तहस-नहस कर दिया।

उपरोक्त नामजदों ने काम कर रहे मजदूरों व समाज के लोगों पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. इस हमले में रमेश पुत्र रामसिंह, उदयसिंह पुत्र सुम्मेरा, रामजीलाल पुत्र नहने, इमरत पुत्र शंकर, पप्पू पुत्र ग्यासी, रामदयाल पुत्र सोहनलाल, रनवीर पुत्र रमनलाल को चोटें आई हैं। स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page