नई दिल्ली : केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश निशंक पोखरियाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए JEE और NEET परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। JEE Main की परीक्षा अब 1st-6th Sept के बीच आयोजित की जाएगी, JEE एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितम्बर को और NEET की परीक्षा 13 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जे ई मेन की परीक्षा पहले 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होनी थी. समझा जाता है कि यह निर्णय कोविड 19 संक्रमण की बढती रफ़्तार को देखते हुए लिया गया है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में कुछ अभिभावकों द्वारा यह मसला उठाया गया था जिसको लेकर मंत्रालय ने एक एक्सपर्ट कमिटी गठित की थी. उक्त समिति ने जुलाई और अगस्त माह के लिए इन परीक्षाओं को स्थगित करने का सुझाव दिया है.