Font Size
नई दिल्ली, 03 जुलाई । देश में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 20 हजार 903 केस सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18 हजार 213 हो गई है।
हालांकि इस दौरान 20 हजार से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं। अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 892 लोग ठीक हो चुके हैं। आज कुल एक्टिव केस में महज 492 की वृद्धि हुई है। देश में अब कुल एक्टिव केस 2 लाख 27 हजार 439 हैं।
आईसीएमआर ने बताया कि 2 जुलाई को कुल 2 लाख 41 हजार 576 सैंपल की जांच की गई। अब तक देश में कुल 92 लाख 97 हजार 749 टेस्ट हो चुके हैं। यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। एक जून से लेकर 2 जुलाई तक कोविड-19 के मामले 4,14,106 तक बढ़े हैं।