अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एन रॉय गुरूग्राम पहुंचे : कोरोना रोकथाम की ली जानकारी

Font Size

–    नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में पहुंचकर कोविड-19 संंबंधी बचाव एवं रोकथाम उपायों के बारे में ली जानकारी
–    अधिकारियों के साथ कंटेनमैंट जोन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

गुरूग्राम, 10 जून। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एन रॉय ने वीरवार को गुरूग्राम का दौरा किया। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में पहुंचकर कोविड-19 संबंधी बचाव एवं रोकथाम उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली तथा कंटेनमैंट जोन क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कोविड-19 संबंधी बचाव एवं रोकथाम के बारे में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई. निगम की ओर से अतिरिक्त प्रधान सचिव को बताया गया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, डाटा मैनेजमैंट, डायग्नोस्टिक लैबों से तालमेल, होम आईसोलेशन, सैनीटाईजेशन, कोविड-19 से मरने वालों के शवों का अंतिम संस्कार आदि कार्य किए जा रहे हैं।

 

इसके साथ ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा समय-समय पर सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर जारी मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करवाने संबंधी कार्य नगर निगम गुरूग्राम द्वारा करवाए जा रहे हैं। निगम द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर भी जुर्माना किया जा रहा है, जो सोशल डिस्टैंसिंग नियमों का उल्लंघन करते हैं या मास्क आदि नहीं पहनते।

 

इसके तहत निगम की टीमें क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए हैं। टीमों द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बैठक में यह भी बताया गया कि निगम कार्यालयों में थर्मल स्कैनिंग कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी मॉनिटर के माध्यम से हो रही है।

इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह , जिला उपायुक्त अमित खत्री, अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर एवं अमरदीप जैन, संयुक्त आयुक्त सतीश यादव, डा. गौरव अंतिल, संजीव सिंगला, हरीओम अत्री एवं इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ एवं रमन शर्मा, एसई सत्यवान उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page