आशियाना सोसायटी में हालचाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री

Font Size

20-nov-4-aसोसायटी वासियों ने दी समस्याओं की जानकारी 

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद :  सेक्टर 62 स्थित आशियाना सोसायटी में रहने वाले लोगों को उस समय ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और आश्चर्य चकित रह गए जब उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने बीच पाया।

 

आज देर शाम सेक्टर-62 स्थित आशियाना के फ्लैटों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों से उनका हालचाल जानने के साथ साथ उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने फ्लैट में रहने वाले लोगों के कमरों को देखने के बाद कहा कि सोसायटी में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जायेगा और मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के निपटारे के निर्देश भी दिए।

 

उन्होंने कहा कि इस राज्य की जनता की भलाई के लिए वे स्वयं इस तरह के औचक निरीक्षण पहले भी करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा के अलावा जिला उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी, आईजी अनिल राव, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गौड़ के अलावा जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे ।

गौरतलब  है कि आशियना फलैट झुगगी वालो को दिया गया है

You cannot copy content of this page