Font Size
कानपूर : उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की तादाद में और बढ़ोतरी की आशंका है। हादसे में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रिपोर्टों के मुताबिक, हादसा कानपुर के पास पुखरैयां में रविवार तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच हुआ। ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीमें दुर्घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई हैं। हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि हादसे में कुल कितने लोग मारे गए हैं, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है।