केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा : आई लव यू

Font Size

नयी दिल्ली, 11 फरवरी :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप की शानदार जीत को भारत की जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक नयी तरह की राजनीति का उभार हुआ है । स्कूल, अस्पताल बनाने वाली और लगातार सस्ती बिजली देने वाली पार्टी को लोगों ने इनाम दिया है । राष्ट्रीय राजधानी में आप मुख्यालय में जश्न में डूबे समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त संबोधन में केजरीवाल ने कहा, ‘‘आई लव यू।’’

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा : आई लव यू 2ताजा रुझान के मुताबिक दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी 63 पर बढ़त बनाए हुए है जबकि भाजपा सात निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है ।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा माना…हनुमानजी ने मुझे आशीर्वाद दिया । भगवान मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा करने की और ताकत दे । ’’

 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘‘काम की राजनीति’’ का जन्म हुआ और आप की जीत समूचे देश की जीत है ।

समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत माता की जय ….इंकलाब जिंदाबाद । ’’

You cannot copy content of this page