नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पुरानी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है। पोस्टल बैलट की गिनती के रुझान में आम आदमी पार्टी को शुरुआती बढ़त मिलने के संकेत हैं। अब तक के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी 41 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है।
ईवीएम से पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम की गिनती होगी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में काउंटिंग सेटर्स बनाए गए हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दिल्ली के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर के आसार जताए जा रहे हैं। एग्जिट पोल ने आप को बहुमत मिलने की संभावना जताई है जबकि भाजपा को अधिकतम 21 सीटें मिलने का दावा किया है।