राष्ट्रपति ने “नेशनल यूथ पार्लियांमेंट स्कीम” के लिए वेब-पोर्टल लॉन्च किया

Font Size

नई दिल्ली। भारत के संविधान को अंगीकार करने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित एक विशेष समारोह, में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने “नेशनल यूथ पार्लियांमेंट स्कीम” वेब-पोर्टल लॉन्च किया।

संसदीय कार्य मंत्रालय 1966 से शिक्षा निदेशालय के स्कूलों, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में युवा संसद कार्यक्रम लागू कर रहा है। अब तक मंत्रालय के युवा संसद कार्यक्रम के तहत लगभग 8,000 शैक्षणिक संस्थानों और 4,00,000 से अधिक छात्रों को शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय युवा संसद योजना का वेब-पोर्टल www.nyps.mpa.gov.in पर उपलब्ध है। पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के दूरदराज के इलाकों और लोगों तक युवा संसद कार्यक्रम की पहुंच को बढ़ाना है।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :-

देश के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र हैं।

भागीदारी के लिए पंजीकरण वेब-पोर्टल के माध्यम से शिक्षण संस्थानों द्वारा किया जाएगा।

प्रतिभागियों के ऑनलाइन सेल्फ लर्निंग के लिए पोर्टल पर ई-ट्रेनिंग मॉड्यूल, वीडियो, फोटोग्राफ और स्क्रिप्ट उपलब्ध हैं।

सफल पंजीकरण के बाद, शिक्षण संस्थान अपने-अपने संस्थानों में युवा संसद बैठक आयोजित कर सकेंगे।

बैठक में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को एक डिजिटल सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन और प्रत्येक शिक्षक-प्रभारी और हेड ऑफ इंस्टीट्यूशन को वेब पोर्टल के माध्यम से सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन मिलेगा।

यह पोर्टल प्रधानमंत्री को देश के सभी हिस्सों में युवा संसदों के आयोजन के दृष्टिकोण को आकार देगा।

You cannot copy content of this page