नई दिल्ली। चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के चेयरमैन एवं थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 03 से 06 दिसंबर के बीच जापान की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान सेना प्रमुख की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल जापान सेल्फ डिफेंस फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगा। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूती प्रदान करना है।
सेना प्रमुख का पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा के लिए जापान के माननीय रक्षा मंत्री श्री तारो कोनो से भी मिलने का कार्यक्रम है। जनरल बिपिन रावत ऊंचे फील्ड फॉर्मेशन का भी दौरा करेंगे। वह जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के उन जवानों से भी मिलेंगे, जिन्होंने हाल ही में मिजोरम के वैरेंटे में द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में हिस्सा लिया था। सेना प्रमुख की जापान की इस यात्रा का उद्देश्य रक्षा संबंधों को गति देना और भारत-जापान संबंधों के बढ़ते महत्व को रेखांकित करना है।