बावल और रेवाड़ी में 2014 से अधिक मतदान जबकि अन्य विधानसभा विधान सभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम हुए मतदान
विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 74.25 प्रतिशत मतदान बावल विधानसभा क्षेत्र में हुआ है जहां पर कुल पंजीकृत मतदाताओं 204301 में से 151702 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। इनमें 96814 महिलाओं में से 71496 महिला मतदाताओं तथा 107487 पुरूष मतदाताओं में से 80206 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कुल 230141 मतदाताओं में से 162310 मतदाताओं ने वोट डाले और वहां का मतदान प्रतिशत 70.52 रहा। इनमें 109042 महिलाओं में से 75858 ने अपने वोट डाले तथा पुरूष मतदाताओं की कुल संख्या 121098 में से 86451 ने वोट डाले हैं। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक ट्रांसजैंडर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र के कुल 214842 मतदाताओं में से 154403 ने अपना वोट डाला जोकि 71.86 प्रतिशत थे। इस विधानसभा क्षेत्र में 101784 महिला मतदाताओं में से 71618 ने बूथों पर आकर अपने वोट डाले लेकिन विधानसभा में 4 ट्रांसजैंडरों में से किसी ने भी वोट नहीं डाला। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कुल 378325 मतदाताओं में से 241298 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 178727 महिलाओं में से 111566 ने वोट डाले जबकि पुरूषों में कुल 199598 मतदाताओं में से 129732 ने वोट डाले।
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 345372 मतदाताओं में 211245 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 61.16 प्रतिशत था। इस विधानसभा क्षेत्र में 164513 महिलाआंे में से 97766 ने वोट डाले जबकि पुरूषों में 180848 मतदाताओं में से 113469 ने वोट डाले। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 11 ट्रांसजैंडरों में से 10 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोहना विधानसभा क्षेत्र में 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कुल 222945 मतदाताओं से 153141 ने वोट डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में 103685 महिलाओं में से 69533 महिलाए वोट डालने निकली जबकि पुरूष मतदाताओं में 119257 में से 83608 ने ही वोट डाले। सोहना में 3 ट्रांसजैंडर मतदाता थे जिनमें से किसी ने भी अपना वोट नहीं डाला।
इसी प्रकार नूंह विधानसभा क्षेत्र में कुल 168193 मतदाताओं में से 120961 ने वोट डाले जोकि 71.91 प्रतिशत थे। इस विधानसभा क्षेत्र में 90677 पुरूष मतदाओं में से 66340 ने वोट डाले जबकि महिलाओं में 77510 में से 54621 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां भी 6 ट्रांसजैंडरों में से किसी ने भी वोट नहीं डाला। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 66.94 रहा, जहां पर कुल 206494 मतदाताओं में से 138230 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें कुल 111454 पुरूषों में से 74685 ने वोट डाले जबकि महिलाओं में 95036 मतदाताओं में से 63545 ने वोट डाले। यहां भी 4 ट्रांसजैंडर मतदाता थे जिनमें से किसी ने भी वोट नहीं डाला। मेवात जिला के पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 63.23 रहा जिसमें कुल 169372 मतदाताओं से 107101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 91650 पुरूषों में से 57637 मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 77721 महिला मतदाताओं में से 49464 ने वोट डाले। पुन्हाना में भी एक ट्रांसजैंडर मतदाता था जिसने वोट नहीं डाला।
वर्ष 2014 के आंकड़े बताते हैं की वर्ष 2019 के लिए हुए लोकसभा चुनाव में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम हुआ है। केवल बावल और रेवाड़ी विधान सभा में वर्ष 2014 के चुनाव की अपेक्षा कुछ अधिक मतदान हुए हैं । बावल में पिछली बार 73. 189 प्रतिशत मतदान हुए थे जबकि इस बार 75. 64 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है । इसी तरह रेवाड़ी में पिछली बार 70 .518 प्रतिशत मतदान हुए थे जबकि इस बार 77. 56 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। इनके अलावा पटौदी में वर्ष 2014 में 73. 218 प्रतिशत, बादशाहपुर में 68. 55 प्रतिशत, गुड़गांव में 66. 97 प्रतिशत, सोहना में75. 879 प्रतिशत, नूह में 77. 806, फिरोजपुर झिरका में 76 .197 और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 74.488 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन इस बार इन सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करने वालों की संख्या कम रही।