अम्बाला । राजनीति में भाषाई मर्यादा का स्तर गिरता ही जा रहा है और इसकी मिसालें अक्सर सामने आती रहती हैं ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है जहां हरियाणा की बीजेपी सरकार के एक मंत्री ने गुस्से में आकर जनता को ही गाली दे डाली।
Watch “अनिल विज का अम्बाला के एक गांव में विरोध करते लोग” on YouTube
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के पक्ष में प्रचार करने के लिए अंबाला निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव के दौरे पर थे, लोग ‘बीजेपी मुर्दाबाद’, ‘अनिल विज मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे। इज़के बाद गुस्साये विज ने लोगों के साथ अपशब्दों को प्रयोग किया। इस घटना की एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें लोगों को गाली देने की आवाज स्पष्ट सुनाई देती है।
इसके बाद लोग भड़क गए और विज की गाड़ी का घेराव कर दिया, हालांकि मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों नेताओं को मौके से निकाल लिया। इस वीडियो के अनुसार वीडियो है विज ने मतदाताओं पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल का जैसा इस्तेमाल किया है उस भाषा को हम आपको सुना नहीं सकते।
इसको लेकर लोगों में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली। बड़ी मुश्किल से पुलिस और उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें लपगों के बीच से निकाला। राजनीतिक हलकों के लोग भी इस घटना से हतप्रभ हैं। हालांकि विज बड़बोले राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। विवादों भरे बयान देना इनकी पुरानी आदत हो गयी है। लेकिन राजनीतिक विरोधियो पर दिए इनके बयानों को लोग अन्यथा नहीं लेते हैं लेकिन इस बार आम लोगों को गाली देने की घटना ने हरियाणा ही नहीं अन्य राज्यों के लोगों में इनकी छवि बेहद खराब हुई है। हरियाणा सरकार के मुखिया और भाजपा ले बड़े नेता इस घटना को किस रूप में लेते हैं यह देखने वाली बात होगी।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया था और उनकी तुलना रामायण की एक दानव ‘ताड़का’ से कर डाली थी। इससे पूर्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी एवं भाजपा विरोधी नेताओं के लिए इनकी बदजुबानी तो पहले से ही विख्यात रही है।