ममता का मोदी पर वार, कहा-एक्सपायरी प्रधानमंत्री, आपकी सहानुभूति नहीं चाहिए

Font Size

नई दिल्ली। फणि तूफान को ले बात करने की कोशिश करने के बावजूद फोन रिसीव नहीं करने के आरोप पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सफाई पेश की। सोमवार को झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कोलकाता में थी नहीं जो आपसे फोन पर बात करने का अवसर मिले।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य सचिव के साथ बैठक करना चाहते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री की उपेक्षा कर मुख्य सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने की स्पर्धा आप कैसे दिखा सकते हैं। बंगाल में यह सब नाटक न करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “एक्सपाइरी प्रधानमंत्री’ की उपाधि देते हुए कि एक्सपाइरी प्रधानमंत्री आप प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं। हमें आपकी सहानुभूति नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कलाईकुंडा में मोदी का विमान उतरने के बाद बैठक का प्रस्ताव दिया गया। मानो हम उनके नौकर हैं। वे लोगों को दिखाने के लिए मीटिंग करेंगे और वहां हमें रिपोर्ट जमा करनी होगी।

You cannot copy content of this page