Font Size
गुरूग्राम । गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पेड न्यूज तथा विज्ञापनों पर निगरानी रखने के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मोनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के संज्ञान में लाए बिना विज्ञापन का प्रकाशन करने पर गुड़गांव टुडे तथा भारत सारथी समाचार पत्रों और विज्ञापन जारी करने वाले हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा को गुड़गांव के रिटर्निंग आॅफिसर अमित खत्री द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
भारत सरथी समाचार पत्र में आज प्रथम पृष्ठ पर गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा सभी लोगों को वोट डालने की अपील के बारे में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है और उसी पृष्ठ पर विधायक का ब्यान एक राजनीतिक दल के पक्ष में छापा गया है। इसी प्रकार पृष्ठ नंबर -4 पर हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री सहित कुछ नेताओं की फोटो भी है और सरकार की एक उपलब्धी लिखी गई है। इसे चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जर्नल आॅब्जर्वर श्रीमति मनमीत कौर नंदा ने गंभीरता से लेते हुए समाचार पत्र तथा विज्ञापन जारीकर्ता को नोटिस भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों विज्ञापनों का खर्च चुनावी खर्च में दर्ज होगा। विधायक द्वारा जारी विज्ञापन, जिसमें पार्टी का चिन्ह्, नाम अथवा उम्मीदवार के बारे में कुछ नहीं लिखा है, का खर्च पार्टी के खाते में जोड़ा जाएगा जबकि दूसरे विज्ञापन का खर्च पार्टी के प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जुडे़गा क्योंकि उसमें उनकी फोटो दी गई है।
इसी प्रकार, गुरूग्राम से प्रकाशित गुड़गांव टुडे समाचार पत्र में भी विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा लोगों को वोट डालने की अपील का विज्ञापन अपनी फोटो के साथ दिया गया है तथा विधायक का पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ब्यान भी प्रकाशित हुआ है। अतः इस समाचार पत्र को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एमसीएमसी कमेटी को सूचित किए बगैर विज्ञापन छापने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। साथ ही इस विज्ञापन का खर्च पार्टी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा।