ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों का बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Font Size

गुरुग्राम । गुरुग्राम, सैक्टर-9 में स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सी. बी. एस. सी द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय में बाहरवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसके अंतर्गत 77 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने अभिभावकगणों व स्कूल का नाम रोशन किया।

विज्ञान संकाय (साइंस) के (मैडिकल/नाॅन मैडिकल) की मेघावी छात्रा सिमरन ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यापकों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली छात्रा ने अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ सत्त अभ्यास को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया।
वाणिज्य संकाय (काॅमर्स) की छात्रा कुमारी वंशिका ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए अपने गुरूजनों और माता-पिता का आभार व्यक्त किया व सत्त अध्ययन तथा कठिन परिश्रम को अपनी सफलता की कुंजी बताया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के 20 प्रतिशत छात्रों ने 90-100 प्रतिशत अंक व 35 प्रतिशत छात्रों ने 75-90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता व सामथ्र्य का परिचय दिया। स्कूल में छात्रों ने अंग्रेजी में 95 प्रतिशत, कंप्युटर में 96 प्रतिशत, बी. एस. टी में 95 प्रतिशत, इक्नोमिक्स में 95 प्रतिशत, रसायन विज्ञान में 99 प्रतिशत, जीव विज्ञान में 96 प्रतिशत और भौतिक विज्ञान में 95 प्रतिशत प्राप्त किए।
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती सरिता कुमार तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति शर्मा ने छात्रों के इस इस बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए, उन्हें ढेरों बधाइयाॅं दीं तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएॅं दीं।
छात्रों ने अपने इस सराहनीय प्रदर्शन में उनकी मेहनत, योग्यता के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए अनुकूल शैक्षिक वातावरण जैसे-स्मार्टक्लास, अतिरिक्त समय, अध्यापकों द्वारा दिए गए योग्य मार्गदर्शन और उनके माता-पिता के सहयोग को महत्त्वपूर्ण बताया।

You cannot copy content of this page