पीएम के इस बयान पर बिफरी ममता की टीएमसी, कहा- हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं मोदी, ईसी से करेंगे शिकायत

Font Size

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं और 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। अब प्रधानमंत्री के इस बयान पर टीएमसी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।

टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने पीएम की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हम इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। डेरेक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग। आज हम इस बारे में चुनाव आयोग के पास शिकायत करने जा रहे हैं। हमारा आरोप है कि वो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं।’

इस रैली में पीएम ने ममता पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘अपनी वोट भक्ति के लिए जो लोग राष्ट्रभक्ति की भावना को नकारने लगें। वंदे मातरम और भारत माता की जय से पहले 100 बार सोचने लगें। ऐसे लोगों से बंगाल की जनता को सावधान रहना है।’

You cannot copy content of this page