चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए स्पेशल आब्जर्वर राघव चंद्रा गुरुग्राम पहुंचे, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

Font Size

– स्पेशल ऑब्जर्वर गुरुग्राम में रात्रि विश्राम के बाद कर सकते हैं विभिन्न इलाकों का दौरा, मंगलवार को पायलट रिहर्सल भी देखेंगे।

गुरूग्राम, 29 अप्रैल- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए स्पेशल ऑब्जर्वर राघव चंद्रा ने आज गुरुग्राम में पहुंचकर गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए जर्नल ऑब्ज़र्वर मनमीत कौर नंदा तथा एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वरो से भी फीडबैक लिया।
स्पेशल आब्जर्वर ने गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों से कहा कि वे ना केवल निष्पक्ष रहे बल्कि आम जनता को निष्पक्ष दिखाई भी दे। उन्होंने भी आज अधिकारियों को चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने तथा इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी उनके सामने प्रस्तुत की गई पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में कुछ भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है लेकिन फिर भी अधिकारी सतर्क रहें और सख्ती बरतें। उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे पिछले चुनावी इतिहास को मद्देनजर रखते हुए संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखें।
गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री द्वारा प्रस्तुत की गई पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा यहां पहले से नियुक्त चुनाव आयोग के ऑब्जर्वरो से फीडबैक लेने के बाद स्पेशल ऑब्जर्वर काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने इसका इजहार भी किया। उन्होंने कहा कि तैयारियों को देखकर लगता है कि सब कुछ ठीक हो रहा है तथा यहां पर सभी अधिकारीगण सतर्कता से काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को 12 मई को होने वाला मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए अपनी तरफ से शुभकामनाएं भी दी।
गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में 53 स्टेटिक सर्विलांस टीम लगाई गई है तथा 50 फ्लाइंग स्क्वायड टीम अलग अलग क्षेत्रों में तैनात है। यही नहीं ,24 वीडियो सर्विलेंस टीम तथा 180 सेक्टर ऑफिसर और 104 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कर रहे हैं। श्री खत्री ने बताया कि आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने में सी-विजिल ऐप के माध्यम से आम जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इस बैठक में रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री के अलावा रेवाड़ी के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, नूह के उपायुक्त पंकज, रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, नूह की पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हूडा, अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम मोहम्मद इमरान रजा तथा सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page