चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, फेसबुक ने हटाए करीब 700 पेज

Font Size

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक ओर चुनाव आयोग पार्टियों और उसके प्रत्याशियों पर नज़र रखे है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता बनाए रखने की कवायद चालू है। ऐसे में लोकसभा चुनावों से कुछ ही दिन पहले फेसबुक ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े लगभग 687 पेजों को हटाने का फैसला किया है।

कांग्रेस ही नहीं फेसबुक ने पाकिस्तानी सेना के कर्मचारियों से संबद्ध पेजों को भी हटाने का आदेश दिया है। फेसबुक की ओर से इस कार्रवाई के बारे में कहा गया है कि जो 687 अकाउंट्स हटाए गए हैं उनमें से कई अपने आप ही सस्पेंड हो चुके हैं। यह भारत में अप्रमाणित रूप से काम कर रहे हैं। और इसमें से कई कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े हुए लोगों से संबंधित हैं।

You cannot copy content of this page