“लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने को प्रेरित करेंगी सरकारी भजन मंडली”

Font Size
भजन पार्टियों तथा खण्ड प्रचार कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित

कम मतदान प्रतिशत वाले स्थानों की पहचान कर करेंगे मतदान करने का प्रचार

ग्रामीण क्षेत्रों पर होगा फोकस

"लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने को प्रेरित करेंगी सरकारी भजन मंडली" 2

गुरूग्राम । सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा का प्रचार अमला अब लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के प्रति प्रेरित करके मतदान प्रतिशत बढाने की दिशा में काम करेगा। इस बारे में दिशा निर्देश आज गुरूग्राम में आयोजित तीन दिवसीय गुरूग्राम तथा फरीदाबाद मण्डलों के जिलों में नियुक्त विभाग की भजन पार्टियों तथा खण्ड प्रचार कार्यकर्ताओं की कार्यशाला के समापन अवसर पर विभाग की संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी द्वारा दिए गए।

डा. सैनी आज कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का प्रचार अमला समय-समय पर आवश्यकता अनुसार प्रचार का कार्य करता है। अब चूंकि चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए सरकार का प्रचार कार्य करने की बजाय अब लोगों को चुनाव में अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व माने जाते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले स्थानों की पहचान करके वहां पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विभागीय प्रचार अमला प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि विभाग के प्रचार अमले में जो भजन पार्टियां हैं उनमें बहुत ही अच्छे बेहतरीन लोक कलाकार हैं जो अपनी रचनाओं तथा अन्य क्रियात्मक गतिविधियों से सटीक संदेश पहुंचाने में सफल रहते हैं। डा. सैनी ने कहा कि विभागीय लोक कलाकार अपने हुनर को निखारने की दिशा में भी काम करें और लोक वाद्य यंत्रों के साथ तकनीक का भी प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अपनी अच्छी रचनाओं तथा प्रस्तुतियों को स्मार्ट फोन से रिकाॅर्ड करके उसे यू-ट्यूब पर अपलोड करके सोशल मीडिया में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। आज का युग सूचना प्रोद्यौगिकि का युग है और समय के बदलाव के साथ अपने हुनर को निखारना व उसके अनुरूप स्वयं को ढालना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए लोक कलाओं के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना जरूरी है।
डा. सैनी ने प्रचार अमले के सदस्यों को विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्यालय उनकी सभी समस्याएं सुलझाने के लिए प्रयासरत है और आने वाले समय में उन्हें इसका अहसास भी होगा। उन्होंने कहा कि विभाग की भजन पार्टियां तथा खण्ड प्रचार कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर काम करने वाली ईकाई है जो धरातल पर रहकर काम करती है। यह ईकाई ग्रामीणों में जागरूकता लाने के साथ-साथ उनका मार्ग दर्शन भी करती है।
इससे पहले वरिष्ठ कलाकार झम्मन मीर ने प्रतिभागियों को गीत व संगीत के गुर सिखाए और बताया कि किस प्रकार से वे अपने प्रचार को ज्यादा प्रभावशाली बना सकते हैं। विभाग के सेवानिवृत जनसंपर्क अधिकारी रणबीर सिंह दहिया ने भी अपने विचार रखे और प्रचार अमले में नए उत्साह का संचार किया। विभाग के उपनिदेशक आर एस सांगवान ने कार्यशाला के समापन अवसर पर पिछले तीन दिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

You cannot copy content of this page