Font Size
नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद सरगना और आतंकी मसूद अजहर के मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। फ्रांस ने कहा है कि वह अपने देश में स्थित जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की संपत्तियों को फ्रीज कर देगा। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक फ्रांस ने यह फैसला शुक्रवार को किया।
इससे पहले भी आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ भारत को फ्रांस से बड़ी मदद मिली थी।पुलवामा हमले पर भारत को फ्रांस से बड़ा समर्थन मिला था। फ्रांस जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लेकर आया था।
हालांकि गुरुवार को चीन ने लगातार चौथी बार भारत को झटका देते हुए आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया। भारत पिछले 10 साल से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग कर रहा है।