गुरूग्राम। शिक्षण संस्थाएं एक पीढी के लिए नहीं अपितु कई पीढियों के लिए उपयोगी होती हैं और ये समाज को दिशा देती हैं। ये विचार हरियाणा के वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गुरूग्राम के सैक्टर-34 स्थित चैधरी प्रताप सिंह ग्रुप आॅफ इस्ट्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित डीपीजी आईटीएम काॅलेज के 10वें वार्षिक समारोह में व्यक्त किया। कैप्टन अभिमन्यू कार्यक्रम में बतौर मुख्य
अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह विद्यार्थियों की सालभर की गतिविधियों को देखने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन गुरूजनों के लिए भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अपने गुरूजनों के सम्मान में तालियां भी बजवाई और कहा कि गुरू का योगदान आमतौर पर नजरअंदाज रह जाता है। वित्त मंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में संस्था के पैट्रन हरियाणा विधानसभा के
पूर्व उपाध्यक्ष गोपी चंद गहलोत तथा उनके तीनों भाइयों के शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन चारों भाइयों ने अपनी 23 एकड़ भूमि चैधरी प्रताप सिंह ट्रस्ट को दान में
देकर इस क्षेत्र में शिक्षा को बढावा दिया है। ये चाहते तो इस भूमि पर फलैट या बड़ी बिल्डिंग बनाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते थे। समाजहित के लिए
जमीन देने पर उन्होंने गहलोत परिवार को साधुवाद दिया।
इस मौके पर वितमंत्री ने चैधरी प्रताप सिंह ग्रुप आॅफ इंस्ट्टीट्यूशन्स के चारों काॅलेजों के मेधावी विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। इस ट्रस्ट द्वारा डिग्री काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलटैक्निक काॅलेज तथा काॅलेज आॅफ ऐजुकेशन चलाए जा रहे है। डीपीजी आईटीएम काॅलेज प्रबंधन सोसायटी के पैट्रन गोपीचंद गहलोत ने वितमंत्री का वार्षिक समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
संस्था के चेयरमैन राजेंद्र सिंह गहलोत ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष दीपक गहलोत, नरेंद्र गहलोत, बिजेंद्र
गहलोत, के एस ढाका, पंडित विष्णुदत्त शर्मा, फरूखनगर किसान क्लब के चेयरमैन राव मान सिंह सहित गई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।