राफेल विवाद पर राहुल और सीतारमण के बीच वाकयुद्ध

Font Size

राफेल विवाद पर राहुल और सीतारमण के बीच वाकयुद्ध 2नई दिल्ली  : राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमलावर बने हुए हैं। उन्होंने रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को एक बार फिर घेरते हुए कहा कि रक्षा मंत्री अपने उस दावे को साबित करने के लिए संसद में दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एक लाख करोड़ रुपए के ठेके दिए गए हैं. अगर ऐसा नहीं कर सकती हैं तो  पद से इस्तीफा दे दें। इस बयान पर रक्षा मंत्री सीतारमण ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है. 

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘यह शर्म की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष झूठ फैला रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं। एचएएल ने 26570.8 करोड़ रुपए (2014 से 2018 के बीच) के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 73000 करोड़ के अनुबंध पाइपलाइन में हैं। क्या राहुल गांधी सदन से और देश से माफी मांगेगे?’

दूसरी तरफ राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उस झूठ को छिपाने के लिए आपको कई और भी झूठ बोलने पड़ते हैं। राफेल पर प्रधानमंत्री के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद से झूठ बोला। रक्षा मंत्री को कल संसद में वे दस्तावेज पेश करने होंगे, जिससे साबित हो कि सरकार ने एचएएल को एक लाख करोड़ रुपए के ठेके दिए हैं। अन्यथा वह इस्तीफा दें।’राफेल विवाद पर राहुल और सीतारमण के बीच वाकयुद्ध 3

सीतारमण ने एक और ट्वीट में कहा, ‘कृपया पूरी रिपोर्ट पढ़ें, जिसका आपने (राहुल गांधी) उल्लेख किया है: हालांकि, लोकसभा का रिकॉर्ड बताता है, सीतारमण ने आदेशों पर हस्ताक्षर किए जाने का दावा नहीं किया, ये कहा कि वे कार्यों में थे।’

 

You cannot copy content of this page