मारुति कर्मियों ने धुंध से बचाव के लिए लगाएं 13 सौ साईकल व रिक्शा में रिफ्लेक्टर

Font Size

मारुति कर्मियों ने धुंध से बचाव के लिए लगाएं 13 सौ साईकल व रिक्शा में रिफ्लेक्टर 2

गुरुग्राम। सेक्टर 18 स्थित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कर्मियों ने शनिवार को उद्योग विहार में 1300 साईकल व रिक्शा में धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का दिनभर अभियान चलाया। इस तरह का प्रयास मारूति कर्मियों की ओर से प्रति वर्ष किया जाता है जो सामाजिक सुरक्षा के नायाब उदाहरण है।

मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि उद्योग विहार फेस-2 व 4 में दर्जनों मारुति कम्पनी के कर्मियों ने सुबह 11 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक अलग-अलग जगहों, चौराहों, साईकल स्टैंड, कम्पनियों के बाहर श्रमिकों की खड़ी साईकल पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया। इनमें हरसोरिया, यूनिक्यू कलेक्शन, एस के एच आदि दर्जनों कम्पनियों में समाज सेवा का यह पूण्य का कार्य किया।

मारुति कर्मियों ने धुंध से बचाव के लिए लगाएं 13 सौ साईकल व रिक्शा में रिफ्लेक्टर 3

जांघू ने बताया कि साईकल में छः रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। इनमें आगे की तरफ सफेद, साइडों में 4 पीले रंग के तथा पीछे की तरफ लाल रंग का रिफ्लेक्टर लगाया। ठीक इसी प्रकार रिक्शा में भी छः रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। इससे साईकल व रिक्शा चालक पूरी तरह सुरक्षित रहता है। रिफ्लेक्टर लगाने में सुरेश मौर्या, राजन, हरसोरिया कम्पनी सेे धनबीर, सरवेस, मनोज व सतीश, विनोद, प्रवेश आदि मारुति दर्जनों कर्मी शामिल थे।

You cannot copy content of this page