भाजपा अध्यक्ष का आरोप : सब चोर इकट्ठा होकर चौकीदार चोर-चोर का नारा लगाते थे
नई दिल्ली : राफेल डील की जांच से जुड़ी सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया । शाह ने कहा कि राहुल गांधी अपना वह स्रोत बताएं जिसके आधार पर उन्होंने देश की महत्वपूर्ण रक्षा सौदे पर आरोप लगाए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी झूठ की राजनीति कर रही है।
एक संवाददाता सम्मोलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘हम राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सच्चाई की विजय हुई है। राफेल डील पर देश की सबसे पुरानी पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है।’ अमित शाह ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस आधार पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने का उनका स्रोत क्या है, वह उसके बारे में बताएं।’
अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि सब चोर इकट्ठा होकर चौकीदार चोर-चोर का नारा लगाते थे। राहुल गांधी जनता और सेना से माफी मांगें, बीजेपी चर्चा के लिए तैयार है। अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सूरज पर कीचड़ उछालने से कीचड़ खुद पर पड़ता है।
शाह ने कहा कि ‘सूरज के ऊपर कितना भी कीचड़ या कितनी भी मिट्टी उछाल लें, वह खुद पर ही गिरती है। उन्होंने सलाह दी कि राहुल गांधी आगे से ऐसे बचकाने आरोप लगाने से बचें।’ भाजपा अध्यक्ष ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी के पास यदि सबूत थे तो वह उसके साथ सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं गई? कांग्रेस की बी टीम पहले से ही वहां मौजूद है। जेपीसी की गठन के लिए पहले उस पर संसद भवन में चर्चा होती है। अमित शाह ने कहा, ‘मैं राफेल डील पर चर्चा के लिए कांग्रेस को चुनौती देता हूं।’ पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में काल ‘सत्यमेव जयते’ कहा है ।