Font Size
गुरूग्राम, 8 दिसम्बर। गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल व मेयर मधु आजाद ने आज वार्ड नंबर-7 के राजीव नगर में बूस्टिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। इससे वार्ड नंबर-7 में नागरिकों की पानी की समस्या दूर होगी।
इस मौके पर मेयर ने कहा कि पानी हर व्यक्ति की मूलभूत जरूरत है। सरकार का प्रयास है कि सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस बूस्टिंग स्टेशन से वार्ड नंबर-7 के नागरिकों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इस मौके पर एडवोकेट अशोक आजाद, सरोज यादव, श्रीमती रजनी शर्मा, विपिन कटारिया, वेद कटारिया, रविन्द्र दहिया, रानी देवी तथा हंसराज कसाना सहित वार्ड नंबर-7 के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।