Font Size
चण्डीगढ़, 31 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सिरसा में लगभग 20 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री द्वारा कुल 5 विकास परियोजनाओं में से 3 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिन पर लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 2 परियोजनाओं की उदघाटन किया गया जिन पर लगभग 5 करोड़ हजार रुपये की राशि खर्च हुई है।
मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपये की लागत से घग्घर-बणी-सदेवा-मम्मडख़ेड़ा लिंक चैनल की बुर्जी नम्बर जीरो से 22 हजार तक के पुननिर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस चैनल के बन जाने से रानियां विधानसभा क्षेत्र के 23 गांवों की 17 हजार 697 एकड़ भूमि में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और किसानों को फसल उत्पादन में वृद्धि होने से फायदा पहुंचेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से 2 करोड़ 5 लाख 37 हजार रुपये की लागत से बनने वाले खारियां से भागसर लिंक रोड़ एवं 2 करोड़ 21 लाख 78 हजार रुपये की लागत से खाई शेरगढ़ से जोधपुरियां तक बनने वाले लिंक रोड़ की आधारशिला रखी, क्रमश: 6.71 किलोमीटर व 7.21 किलोमीटर लम्बे इन सम्पर्क सडक़ों के बन जाने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 100 बिस्तरों के उपमंडल नागरिक हस्पताल डबवाली के अतिरिक्त भवन तथा 29 लाख 17 हजार रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र मलड़ी के भवन का उदघाटन किया। इससे लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे। नागरिक हस्पताल डबवाली के अतिरिक्त तीन मंजिला भवन में ओपीडी कक्ष, विश्राम कक्ष, लिफ्ट, रिकार्ड रुम, शौचालय, 48 बैड का वॉर्ड रुम, नर्सिंग डï्यूटी रुम व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
इससे पूर्व लोक निर्माण विश्राम गृह सिरसा में मुख्यमंत्री द्वारा गत दिनों हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय नंबरदार सम्मेलन में नंबरदारों का मानदेय बढाए जाने पर जिला नंबरदार एसोसिएशन सिरसा द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी पहना कर उनका फूलों से शानदार आभार व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने वालों में नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान ओम प्रकाश बुढाभाणा, जिला महासचिव सुखचैन सिंह भंभूर, जिला पूर्व प्रधान राम स्वरुप सेठी पंजुआना तहसील प्रधान जुगनु राम, रामजी लाल रोड़ांवाली, महेंद्र सिंह, प्रकट सिंह, संदीप कुमार भी शामिल रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से सिरसा जिला में फसल खराबे का मुआवजा के लिए गांव रुपावास के बुजुर्ग किसान किशन लाल, अखिल भारतीय स्वामीनाथन समिति के राष्टï्रीय अध्यक्ष विकल पचार, किसान जगदीश रुपावास, जगदीश भुर्टवाला, रामदत्त पुनियां, मदन सांगवान, अरविंद्र बेनीवाल, हंसराज, रामचंद्र गैदर, दलबीर नेजिया, राममुर्ति ढिल्लो, कालूराम, माईधन द्वारा किसान का प्रतीक हल भेंट कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला के किसानों के लाभ के लिए 229 करोड़ रुपये का मुआवजा संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मंजूर किया गया था। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आदित्य देवीलाल व अन्य युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरुप उन (सीएम)की तस्वीर भेंट की गई।