शिक्षित युवाओं को उनके जॉब प्लेसमैंट के लिए प्रशिक्षण देकर रोजगार में वृद्घि की
सरकार के चार साल पूर्ण होने पर कार्येकर्ताओ को दी बधाई
भिवानी 28 अक्तूबर : हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में हरियाणा की शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है, हमारी ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति को तो देश के 11 राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश में लागू करने के लिए अध्ययन करवाया है।
श्री शर्मा आज चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जाते हुए भिवानी में कार्येकर्ताओ से रूबरू हुए ! उन्होंने सरकार के ‘चार साल पूर्ण होने पर कार्येकर्ताओ को बधाई दी तथा उन्हें संबोधित भी किया । उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में अध्यापकों को अपने स्थानांतरण की अधिक चिंता रहती थी जिसके कारण वे बच्चों की पढ़ाई पर ठीक ढ़ंग से ध्यान भी नहीं दे पाते थे। वर्तमान सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को चिंतामुक्त करते हुए उनके स्थानांतरण के लिए एक ऑनलाइन स्थानांतरण नीति बनाई जिसके तहत एक क्लिक में 60,000 से अधिक अध्यापकों का एक साथ स्थानांतरण हो गया। खास बात यह रही कि सभी अध्यापकों को उनके पसंद के अनुसार स्टेशन दिए गए।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान नहीं होता, विद्यार्थी को एक अच्छा इंसान भी बनाना होता है, इसीलिए वर्तमान सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में गीता के श्लोक भी शामिल किए ताकि विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों का भी समावेश हो। उन्होंने बताया कि मोरनी जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में सरकार ने छात्राओं को उनके शैक्षणिक संस्थान तक पहुंचाने के लिए सरस्वती बस सेवा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार अतिथि अध्यापकों को हटाने के लिए कोर्ट में शपथपत्र देकर गई थी, परंतु वर्तमान सरकार ने जहां इन अध्यापकों के वेतनमान में बढ़ौतरी की वहीं महिला अतिथि अध्यापिकाओं के लिए शिशु देखभाल अवकाश व एलटीसी की सुविधा भी देना शुरू किया है। यहीं नहीं हरियाणा की वर्तमान सरकार ने 22,000 अतिथि अध्यापकों में से एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया।
श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक गुणवत्तापरक बनाया और शिक्षित युवाओं को उनके जॉब प्लेसमैंट के लिए प्रशिक्षण आदि देकर उनके रोजगार के अवसरों में वृद्घि की है।इस अवसर पर भाजपा नेता रीतिक वधवा ,सुन्दर अत्री ,पार्षद मुकेश रहेजा ,नवीन कौशिक ,हरि ओम ,ढिलु देवसर, रमेश देवसर ,प्रदीप शर्मा ,दशरथ सिंह , सहित अनेक कार्येकर्ता उपस्थित थे |