पाक सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फिल्मों व टीवी शो के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध

Font Size

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय चैनलों पर भारतीय फिल्म व टेलीविजन शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट ने यह फैसला यूनाइटेड प्रोड्यूसर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। याची ने पाकिस्तानी टीवी चैनल डॉन पर विदेशी सामग्री के प्रसारण पर विरोध जताया था।

मिडिया की खबर के अनुसार मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार ने आदेश में साफ किया, ‘केवल सही सामग्री का प्रसारण करें।’ उन्होंने कहा, ‘वे लोग हमारे बांध के निर्माण में बाधा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और हम क्या उनके चैनलों पर भी प्रतिबंध नहीं लगा सकते?’

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने टीवी व एफएम चैनलों पर भारतीय सिनेमा व शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि, 2017 में लाहौर हाई कोर्ट ने यह कहते हुए प्रतिबंध हटा लिया था कि जब पाकिस्तानी सरकार को भारतीय सिनेमा व टीवी शो के प्रसारण पर कोई आपत्ति नहीं है तो पेमरा का प्रतिबंध व्यर्थ और निरर्थक ही माना जाएगा।

You cannot copy content of this page