नमो एप के जरिये भाजपा मांग रही है चुनावी चंदा : 5 रू से 1000 रू तक योगदान की अपील

Font Size

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से ‘नमो एप’ के माध्यम से 5 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की धनराशि का योगदान देने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने इसके माध्यम से 1000 रूपये का योगदान दिया है ।

भाजपा ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी अपील में कहा है ‘‘आपका छोटा योगदान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में बड़ा अंतर ला सकता है । इसलिये नमो एप के माध्यम से 5 रूपये, 50 रूपये, 100 रूपये, 500 रूपये और 1000 रूपये का छोटा छोटा योगदान करें और भाजपा को मजबूत बनायें ।’’

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा है कि, ‘‘ मैंने भी इस एप पर 1000 रुपए की राशि दी । मेरा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा हितैषियों से अनुरोध है कि सार्वजनिक जीवन शुचिता बनाये रखने के लिए इस अभियान में अपना योगदान अवश्य दें। ’’

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता बहुत आवश्यक है। इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए भाजपा ने “नमो एप” पर अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से छोटी राशि इकट्ठा करने का अभियान चलाया है।

उन्होंने कहा कि इसमें 5 रूपये से लेकर 1000 रुपए तक की राशि दी जा सकती है । 1000 रुपए से अधिक की राशि स्वीकार नहीं की जाती।

 

यह खबर भी पढ़ें : 

केजरीवाल ने हरियाणा के एक और स्कूल का दौरा

किया :  https://thepublicworld.com/archives/39570

 

असम बंद: प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों को बाधित किया, टायर जलाए 

: https://thepublicworld.com/archives/3956

 

सबरीमाला मामले पर स्मृति ईरानी ने कहा : पीरियड के समय मंदिर जाना क्या सही होगा!

सबरीमाला मामले पर स्मृति ईरानी ने कहा- पीरियड के समय मंदिर जाना क्या सही होगा!

राहुल गांधी बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह निर्वाचन क्षेत्र झालवाड़ में चुनावी रैली

करेंगे

राहुल गांधी बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह निर्वाचन क्षेत्र झालवाड़ में चुनावी रैली करेंगे

 

अयोध्या में तोगड़िया समर्थकों व पुलिस में भिड़ंत, रामकोट की परिक्रमा हुई स्थगित

अयोध्या में तोगड़िया समर्थकों व पुलिस में भिड़ंत, रामकोट की परिक्रमा हुई स्थगित

 

यशवंत सिन्हा ने लगाया आरोप ,पीएम सुषमा स्वराज का नहीं सुनते हैं

यशवंत सिन्हा ने लगाया आरोप ,पीएम सुषमा स्वराज का नहीं सुनते हैं

 

मोदी ने जन की बात सुनी नहीं,मन की बात बार-बार करते हैं : पवार

मोदी ने जन की बात सुनी नहीं,मन की बात बार-बार करते हैं : पवार

 

डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से दाखिल किया नामांकन

डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से दाखिल किया नामांकन

Table of Contents

You cannot copy content of this page