मोदी ने जन की बात सुनी नहीं,मन की बात बार-बार करते हैं : पवार

Font Size

मुम्बई। यूपीए सरकार में सहयोगी रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आजतक के विशेष कार्यक्रम ‘मुंबई मंथन’ में 2019 के लोकसभा चुनाव से लेकर महागठबंधन और मोदी सरकार के कामकाज पर अपने विचार रखे. इस दौरान उनसे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कर अपना जवाब दिया.

पीएम मोदी एक शक्तिशाली लीडर के तौर पर उभरे हैं, शरद पवार इस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के अंदर यह साबित करने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन देश के लिए वो सफल लीडर नहीं हैं.

हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि मोदी सरकार ने स्थायी नेतृत्व देने में सफल हो गई है, इसे मैं स्वीकार करता हूं. इसके बाद जब फिर एक बार उनसे मोदी सरकार की किसी एक सफलता के बारे में पूछा गया तो पवार ने तंज कसते हुए कहा, ‘उन्होंने कभी जन की बात नहीं सुनी, वो सिर्फ मन की बात करते हैं, यही उनकी सफलता है.’

मोदी सरकार की कमजोरी पर जब शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने उनके मंत्रिमंडल पर ही सवाल खड़े कर दिए. पवार ने कहा, ‘मोदी के पास टीम तो है, लेकिन उसके अंदर क्षमता नहीं है. ये टीम ठीक तरह से सरकार नहीं चला पा रही है.’

यहां पढें पूरी खबर—http://v.duta.us/fr_zkgAA

*दूत पर PM Modi News:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये +917338956862*

पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे ?

You cannot copy content of this page