गुरुग्राम जिले में हरियाणा सीएसआर समिट का आयोजन 12 नंवबर को

Font Size
कॉर्पोरेट जगत के लगभग 600 प्रतिनिधि होंगे शामिल

चंडीगढ़/गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हरियाणा सीएसआर समिट (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) का आयोजन 12 नंवबर को किया जायेगा। समिट में कॉर्पोरेट जगत के लगभग 600 मेहमानों को आमंत्रित किया जायेगा।

यह जानकारी यहां हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दी गई।
बैठक में बताया गया कि हरियाणा सीएसआर समिट के लिए इंडियन इंस्टिटूयट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयरस तथा केपीएमजी नालेज पार्टनर होंगे।
हरियाणा सीएसआर समिट के दौरान राज्य सीएसआर पोर्टल को लांच किया जायेगा ताकि हरियाणा की विकास परियोजनाओं के लिए सीएसआर फंडस को दिशा प्रदान हो सके। इसके अलावा समिट के दौरान राज्य सीएसआर अवार्ड भी प्रदान किये।
बैठक में बताया गया कि समिट के दौरान इंडियन इंस्टिटूयट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयरस के साथ हरियाणा सरकार द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने, सीएसआर पॉलिसी तैयार करने, कॉर्पोरेट जगत के साथ तालमेल स्थापित करने, परियोजना की निगरानी करने तथा परियोजनाओं आधारित क्षमता निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
बैठक में राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोडा, कृषि एंव किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू,परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी.गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page