नई दिल्ली। राजनीतिक जद्दोजहद के बीच राज्यसभा में उपसभापति पद के चुनाव के लिए बुधवार को एनडीए और यूपीए के उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पी जे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद से उप सभापति का पद रिक्त है। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद को इस पद के लिए खड़ा किया है जबकि एनडीए ने जद यू के राज्यसभा सांसद हरिवंश को अपना प्रत्याशी बनाया है। बी के हरिप्रसाद ने बुधवार को राज्यसभा में उपसभापति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर कर दिया। वे विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जनता दल यूनाईटेड के हरिवंश को उप सभापति पद का उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा उपसभापति के लिए चुनाव 9 अगस्त को होना निर्धारित है। अब यह चुनाव एनडीए बनाम कांग्रेस हो गया है।