शहीद परिवारों की जिम्मेदारी उठाए सरकारः महेश यादव

Font Size
शहीद परिवारों की जिम्मेदारी उठाए सरकारः महेश यादव 2

गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में विजय दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रेजांगला चौक पर एकत्रित होकर शहीदों को याद किया तथा सम्मान स्वरूप शहीद व भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से शहीदों के परिवारों को यथासंभव सम्मान और आर्थिक सहायता की मांग की।

इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि सेना और शहीदों की बदौलत ही देश में शांति व्यवस्था कायम है। इनकी शहादत को सैनिक व अर्धसैनिक बल में विभाजित करना इनका अपमान है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि शहीद सैनिको के परिवारों को बिना राजनीति के एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए तथा इन परिवारों के भरण- पोषण की सहित सभी प्रकार की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। शहीदों के परिवार सार्वजनिक जिम्मेदारी की श्रेणी में लाए जाने चाहिएं तथा उनके कल्याण की योजनाएं बनाई जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि मोर्चों पर डटें सैनिक व अर्ध सैनिक बल तभी चिंतामुक्त तरीके से कार्य कर सकते हैं जब उन्हें अपने पीछे परिवारों की चिंता न्यूनतम हो। उन्होंने कहा कि कारगिल का युद्ध पाकिस्तान द्वारा भारत के विश्वास का गला घोंटने का प्रतीक है। केंद्र सरकार को देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सैनिकों की शहादत का बदला लेना चाहिए। इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने पुष्पार्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा जयकारे भी लगाए। आयोजन के दौरान संगठन मंत्री सचिन गौड़, धीरेंद्र डागर, मुकेश यादव, मोहर सिंह, प्रदीप यादव, राकेश यादव, दीपचंद नीमराणिया, जश्न तंवर, सुरेंद्र यादव व जगबीर वाल्मीकि सहित काफी लोग मौजूद रहे।
फोटो : गुरुग्राम के रेजांगला चौक स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते आप कार्यकर्ता।

You cannot copy content of this page