गरीब उत्थान संकल्प के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीएल शर्मा का जन्मदिन

Font Size

-सीएम मनोहर लाल, मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

-सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, वार्ड पार्षदों, भाजपा के विभिन्न मोर्चों, मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों आदि ने दी जन्मदिन की बधाई

-मूक-बधिर बच्चों को फल, बिस्कूट, चॉकलेट वितरित किए, पौधारोपण भी किया

गरीब उत्थान संकल्प के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीएल शर्मा का जन्मदिन 2

गुरुग्राम/22 जुलाई 2018। प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा डेयरी फेडरेशन के चेयरमैन जीएल शर्मा के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को जीएल शर्मा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे और सीएम से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान राज्य कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारियों ने श्रीशर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।

गरीब उत्थान संकल्प के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीएल शर्मा का जन्मदिन 3

सेक्टर 15 स्थित आवास पर आयोजित जन्मदिन समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने जीएल शर्मा के जन्मदिन पर गरीबों के उत्थान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जीएल शर्मा ने कार्यकर्ताओं, समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि हमारे सामाजिक-राजनीतिक क्रियाकलापों का उद्देश्य ही गरीब व पिछड़े लोगों का उत्थान है, जिससे वे समाज के मुख्यधारा में सम्मिलित हो देश निर्माण में भाग ले सकें।

गरीब उत्थान संकल्प के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीएल शर्मा का जन्मदिन 4

इस मौके पर सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम जीएल शर्मा ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर मौके पर उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के हित में काम करने को बरसात के इस सीजन में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इसके बाद जीएल शर्मा सेक्टर 14 महरौली रोड स्थित मूक-बधिर एवं श्र्वण कल्याण केंद्र द्वारा संचालित आवासीय स्कूल गए जहां पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को प्यार-दुलार किया और फल, बिस्कूट-चॉकलेट आदि वितरित किए। स्कूल प्रबंधन को 51 सौ रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार राज्य के मूक-बधिर कर्मचारियों को अलग से यात्रा भत्ता देने का निर्णय लिया है जो ऐतिहासिक है।

गरीब उत्थान संकल्प के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीएल शर्मा का जन्मदिन 5

जन्मदिन के मौके पर समारोह में निगरानी समिति के अध्यक्ष सुमेर सिंह तंवर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुंदरी खत्री, उपाध्यक्ष वंदना जोशी, भाजपा शीतला मंडल के अध्यक्ष सीताराम सिंघल, उपाध्यक्ष पीडी भारद्वाज, महामंत्री उमारानी चौहान, बीपी गौड़, अर्जुन मंडल के अध्यक्ष महेश वशिष्ट, महामंत्री सोमदत्त वशिष्ट, सुदेश वर्मा, मोहनलाल वर्मा, बस्तीराम प्रजापति, सुनील वर्मा, रमेश गोला, जोगेंदर, ओमकार नाथ खुराना, मनोज वशिष्ट, सरस्वती मंडल प्रधान पीएन सिंह, महामंत्री दीपक वर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलिमा मिश्रा, दयानंद मंडल महामंत्री अजीत भारद्वाज, सतबीर यादव, वार्ड-21 के पार्षद धर्मवीर सिंह, वार्ड-27 पार्षद उदयवीर अंजना, बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत शर्मा, बीजेपी लीगल सेल के सह संयोजक ललीत शर्मा, राजेश बोहरा भाजयुमो से सागर ठाकरान, साहिल सहरावत, रोहित कौशिक, राजन दत्त, पवन सैनी, दीपक चावला, नरेश, नीरज शर्मा, ब्रजेश मिश्रा, सत्येद्र राठी, सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट, आरडब्ल्यूए सेक्टर 15 के प्रधान महावीर यादव, आरडब्ल्यूए सेक्टर-45 के प्रधान अमीरचंद यादव, सचिव सुरेंद्र कौशिक, एसएल कौशिक, जयपाल जांगड़ा, उत्तराखंड सांस्कृतिक एकता मंच के प्रधान पुष्कर विष्ट, आदर्श ब्राह्मण सभा के संरक्षक योगेश कौशिक, अध्यक्ष रामनिवास वत्स, राजकिशन कौशिक, नरोत्तम वत्स, आरपी कौशिक, भागीरथ भारद्वाज, सिलोखरा से प्रवीन शर्मा, जयकिशन शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार, राकेश सैनी, सुरेश प्रधान, रवींद्र कुमार, मांगेराम सैनी, सेक्टर सात से सुदर्शन पाल, राजेश सेन, मनीष वजीराबाद, विशाल यादव, कृष्ण नंबरदार कन्हई, विजय यादव, गजेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page