मीडिया प्रतिनिधियों के लिए दो राऊज़र बनाए जायेंगे

Font Size

स्वर्ण जयंती समारोह स्थल पर मीडिया से संबंधित तैयारियों का जायज़ा

गुरूग्राम:  गुरूग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह स्थल पर आज अधिकारियों की टीम ने मीडिया से संबंधित तैयारियों का जायज़ा लिया. जिसमें फरीदाबाद के संपदा अधिकारी राजेश, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान की संयुक्त निदेशक एकता चोपड़ा तथा पलवल की नगराधीश आशिमा सांगवान शामिल थे।

ओबी वैन पार्किंग पर चर्चा

इन अधिकारियों की ड्यूटी हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह में प्रैस संबंधी कार्यों की देखरेख के लिए लगाई गई है। टीम ने स्टेडियम में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रैस के सीटिंग एरेंजमेंट, इलैक्ट्रानिक मीडिया की स्टेज, मीडिया लाऊंज तथा ओबी वैन पार्किंग संबंधी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और मौका देखा।
फरीदाबाद के संपदा अधिकारी राजेश ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों को कवरेज में किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसके लिए हर महत्वपूर्ण बिंदु का बारिकी से अध्ययन किया जाएगा।
समारोह में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली वीडियोग्राफी के लिए दो राऊज़र बनाने की योजना है, जहां से वे प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा अन्य वक्ताओं के संबोधन का प्रसारण आसानी से कर सकेंगे। प्रत्येक राऊजर 12336 फु ट का बनाया गया है जिस पर लगभग 50 व्यक्ति खड़े हो सक ते हैं। मुख्य मंच से वक्ताओं का संबोधन होगा तथा लाइट एंड साऊंड के माध्यम से हरियाणा के इतिहास तथा विकास की तस्वीर प्रस्तुत की जाएगी।

पीए अति विशिष्ट दर्शकों के साथ अलग एनक्लोज़र में बैठेंगे

समारोह के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम को रंग-रोगन करके नया रूप दिया गया है। इससे स्टेडियम की कायाकल्प हो गई है। पीएम मोदी तथा अन्य विशिष्ट व अति विशिष्ट व्यक्ति दर्शकों के साथ ही अलग एनक्लोज़र में बैठेंगे। इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए आने वाली टीवी चैनलो की ओबी वैन स्टेडियम के उत्तर-पूर्व दिशा (मैडिसिटी के पीछे की तरफ ) खड़ी करने की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों की टीम ने अब तक किए गए प्रबंधों का संतोष व्यक्त किया और प्रतिदिन प्रबंधो की समीक्षा करने की बात कही।

मीडिया प्रतिनिधियों के पहचान-पत्र बनेंगे

इन अधिकारियों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यहां होने वाले कार्यक्रम को देश में तथा विश्व भर में मीडिया ही पहुंचाएगा इसलिए उनकी सुविधा का ध्यान रखना नितांत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि मीडिया प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम की कवरेज में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए लेकिन कवरेज के लिए आने वाले मीडिया प्रतिनिधियों के पहचान-पत्र अर्थात् एंट्री पास होने जरूरी है। सभी मीडिया प्रतिनिधि समय रहते अपने एंट्री पास बनवा लें।

You cannot copy content of this page