कादीपुर सहित कई जगहों पर निगम की जमीन से अवैध कब्जा हटाये गए

Font Size

– अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी
– वाटिका चौक, फाजिलपुर-घसोला रोड़, शीशपाल विहार सोसायटी के
नजदीक, सोहना रोड़, गुडअर्थ मॉल के सामने सैक्टर-50, टीकरी सहित
आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों-फुटपाथों को किया अतिक्रमण मुक्त
– अतिक्रमण नहीं करने बारे दी गई चेतावनी

गुरूग्राम, 2 जुलाई। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सोमवार को जोन-1 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने गांव कादीपुर में नगर निगम की लगभग 100 गज जमीन को कब्जा मुक्त करवाया।
जूनियर इंजीनियर धीरज कुमार के नेतृत्व में जोन-1 की इनफोर्समैंट टीम जेसीबी लेकर गांव कादीपुर पहुंची जहां पर नगर निगम की लगभग 100 गज जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा चारदीवारी एवं 3 शैड बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने जेसीबी की मदद से जमीन पर शैडों तथा चारदीवारी को गिराकर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया।
सडक़ों-फुटपाथों को किया अतिक्रमण मुक्त :जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत के नेतृत्व में जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने वाटिका चौक, फाजिलपुर-घसोला रोड़, शीशपाल विहार के नजदीक, सोहना रोड़, गुडअर्थ मॉल के सामने सैक्टर-50 तथा टीकरी सहित आसपास के क्षेत्र में सडक़ों एवं फुटपाथों पर रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा स्टॉलों सहित विभिन्न दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया। साथ ही दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव द्वारा चारों जोनों में अलग-अलग इनफोर्समैंट टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में सडक़ों-फुटपाथों तथा नगर निगम भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई कर रही हैं। निगमायुक्त के अनुसार नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करवाकर उसका सार्वजनिक रूप से उपयोग करने के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी प्रकार, सडक़ों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सडक़ें तंग हो जाती हैं, जिससे यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न होती है और यातायात जाम की समस्या बनती है। इसी प्रकार फुटपाथों पर अतिक्रमण होने से पैदल चलने वालों को मजबूरीवश सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण ना किया जाए।

You cannot copy content of this page