हरियाणा सरकार ने पाई व ताबड़ू सहित कई मार्केट कमेटियों के चेयरमैन नियुक्त किए

Font Size

चंडीगढ, 2 जुलार्ई- हरियाणा सरकार ने जिला पानीपत की मार्किट कमेटी मडलौड़ा, जिला कैथल की मार्किट कमेटी पाई और जिला नूंह की मार्किट कमेटी तावडू के चेयरमैन और प्रोड्यूसर मैम्बर मनोनीत किये हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि गांव भादौर निवासी राजेन्द्र को मार्किट कमेटी मडलौड़ा का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। इसीप्रकार, कमेटी के सदस्यों में वायसर निवासी सतबीर सिंह, कावी निवासी राज सिंह सैनी, मडलौड़ा निवासी शिव चरण बंसल, आदियाना निवासी राज सिंह, खंदरा निवासी मांगा नम्बरदार, थिराना निवासी सरदार मनजीत, अलूपुर निवासी राम कुमार, भंडारी निवासी कुलदीप, रेडक़लां निवासी ताराचंद बाजीगर, अटावला निवासी करण सिंह और उरलाना निवासी बलदेव भाटिया शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि धारा 10 के तहत मैसर्ज कुंदन लाल-लालजी मल, अनाज मंडी मडलौड़ा के श्याम सुंदर गर्ग को वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया है जबकि मैसर्ज विजय इंटरप्राइजेज के विजय, मैसर्ज बलवान सिंह-पवन कुमार, अनाज मंडी मडलौड़ा के बलवान हुड्डा तथा मैसर्ज श्रीचंद-चतुर्भुज, मडलौड़ा के अश्विनी गर्ग को सदस्य मनोनीत किया गया है।
उन्होंने बताया कि धारा 13 के तहत मैसर्ज तेज चंद एण्ड सन्स, अनाज मंडी मडलौड़ा के सोनू तथा आदियाना के रोहताश को सदस्य मनोनीत किया गया है।
इसीप्रकार, पाई निवासी रणधीर सिंह को जिला कैथल की मार्किट कमेटी पाई का चेयरमैन जबकि मैसर्ज साहूमुगला ट्रेडिंग कम्पनी के सत्यवान को वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि गांव झामूवास निवासी राम अवतार यादव को मार्किट कमेटी तावडू का चेयरमैन जबकि गांव तावडू निवासी महेन्द्र गोयल को वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया है।

You cannot copy content of this page