हरियाणा में पॉलीटेक्निक में 2015 तक दो विषय में री-अपीयर के लिए विशेष परीक्षा 21 जुलाई से

Font Size
चण्डीगढ़, 2 जुलाई : हरियाणा सरकार ने बहुतकनीकी डिप्लोमा में एक या दो विषय में रि-अपीयर वाले वर्ष 2015 तक के बैच के विद्यार्थियों के लिए 21 से 29 जुलाई, 2018 तक विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष परीक्षा 10 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 21 जुलाई, 2018 को सुबह की शिफ्ट में एप्लाइड मैथस-ढ्ढ (170012/120012) और शाम की शिफ्ट में थ्योरी ऑफ एम/सी (121754/31751) एवं स्टील स्ट्रक्चर डिजाइन (120753) की और 22 जुलाई, 2018 को सुबह की शिफ्ट में एनवायरमेंट एजुकेशन (120151) और शाम की शिफ्ट में इंस्पेक्शन एण्ड क्वालिटी कंट्रोल (121762/31762) एवं डिजिटल ईएलटीएक्स. एण्ड माइक्रोप्रोसेसर (120955/30955) की परीक्षा होगी। इसीप्रकार, 28 जुलाई, 2018 को सुबह की शिफ्ट में एप्लाइड केमेस्ट्रिी-ढ्ढढ्ढ (120024) और शाम की शिफ्ट में सीएनसी मशीनज़ एण्ड ऑटोमेशन (121755/31755) की तथा 29 जुलाई, 2018 को सुबह की शिफ्ट में एप्लाइड मैथस-ढ्ढढ्ढ (120022) और शाम की शिफ्ट में क्वालिटी सर्वेइंग एण्ड वेल्यूएशन (120763) की परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि सभी बहुतकनीकी संस्थानों के 2015 तक के बैच के विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा के लिए पात्र होंगे। वर्ष 2016 और 2017 बैच में दाखिल विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। विद्यार्थियों को पीसीए/परीक्षा फार्म 17 से 19 जुलाई,2018 तक अपने संबंधित संस्थानों में जमा करवाना होगा और संस्थानों द्वारा इन फार्मस को 19 जुलाई,2018 को सांय पांच बजे तक हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस विशेष परीक्षा के लिए केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त बहुतकनीकी संस्थानों में ही परीक्षा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विशेष परीक्षा होने के कारण इस परीक्षा में रिचैकिंग या रिइवेल्यूएशन का प्रावधान नहीं होगा। सभी संबंधित विद्यार्थी विशेष परीक्षा और इन 10 विषयों में उपचारात्मक (रेमिडियल) कक्षाओं के लिए अपने संबंधित संस्थानों से सम्पर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page