गुरूग्राम, 26 जून। नगर निगम से बिना स्वीकृति प्राप्त किए अनाधिकृत रूप से लगाई गई विज्ञापन सामग्री अर्थात होर्डिंग/बोर्ड के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत आज निगम टीम द्वारा एंबीयंस मॉल में अनाधिकृत विज्ञापन सामग्री को सील किया गया। टीम द्वारा लगभग 30 होर्डिंग बोर्ड सील किए गए।
आज नगर निगम गुरूग्राम के कार्यकारी अभियंता (विज्ञापन) सौरभ नैन, सहायक अभियंता (अतिक्रमण) राजीव यादव, जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत एवं कुलदीप यादव की टीम ने एंबियंस मॉल में पहुंचकर वहां पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए होर्डिंग/बोर्ड आदि विज्ञापन सामग्री पर कार्रवाई शुरू की तथा उन्हें कवर करके सील किया गया।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार किसी भी प्रकार की विज्ञापन सामग्री लगाने से पूर्व नगर निगम गुरूग्राम से स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना पूर्व स्वीकृति के लगाए गए होर्डिंग/बोर्ड के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन सामग्री लगाने से पहले नगर निगम से इसके लिए अनुमति प्राप्त करें। अनुमति की प्रक्रिया ऑनलाईन की गई है। नगर निगम गुरूग्राम की वैबसाईट www.mcg.gov.in पर ‘आऊटडोर मीडिया मैनेजमैंट’ आईकॉन पर क्लीक करके पंजीकरण करें तथा निर्धारित मापदंडों के अनुसार फीस का भुगतान करके विज्ञापन संबंधी स्वीकृति प्राप्त करें।