सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रेरणा राज ने टॉप किया
प्रेरणा राज सर्वाधिक 457 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही
टॉप थ्री छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की
पटना । बिहार बोर्ड ने आज दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में बोर्ड के अध्यक्ष आंनद किशोर ने बताया कि इस वर्ष 68. 89 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 10 वीं की परीक्षा पास की है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक है। इस बार दसवीं की परीक्षा में राज्य के कुल 1758797 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । इस बार 10 वीं की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा प्रेरणा राज ने सर्वाधिक 457 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उनके अनुसार कुल विद्यार्थियों में से 12 11 617 विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल विद्यार्थियों में से 667505 छात्र हैं जबकि 544111 छात्राएं हैं । इस बार बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप 10 में कुल 23 छात्र छात्राओं के नाम शामिल किए गए हैं । इनमें से 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के हैं और बिहार बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा प्रेरणा राज भी इसी विद्यालय से है।
आनंद किशोर ने बताया कि छात्र प्रेरणा राज को कुल 457 मार्क्स मिले हैं जो कुल अंक का 91 .4 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर भी दो छात्राएं ही है । इनके नाम प्रज्ञा और शिखा कुमारी हैं। दोनों को बराबर बराबर 454 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर रही छात्रा भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई से ही है जिनका नाम अंजू कुमारी है। उन्हें 452 अंक मिले हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार टॉप थ्री छात्राएं ही रही है ।चौथे नंबर पर भोजपुर डिस्ट्रिक्ट का छात्र प्रियांशु राज जबकि पांचवे नंबर पर जहानाबाद के मुनीश कुमार का नाम है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि
इस बार बिहार की 10 वीं की परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त रही है।
इस बार आधुनिक तकनीक का सर्वाधिक उपयोग किया गया
पूरी व्यवस्था कंप्यूटराइज्ड की गई
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
इस बार प्रदेश में 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 1427 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए थे
सभी एग्जामिनेशन सेंटर पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी
इस बार परीक्षकों की संख्या भी पिछले वर्षों की अपेक्षा बढ़ाई गई थी
इस का अनुपात 25:1 किया गया
प्रत्येक 25 छात्रों की कापियां जांचने के लिए एक शिक्षक लगाए गए थे
उन्होंने दावा किया कि सभी जिलों में इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित की गई है
परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी
आंसर शीट की सिक्योरिटी और गोपनीयता की दृष्टि से बारकोडिंग की व्यवस्था भी की गई थी
कुछ और सिक्योरिटी फीचर्स में लगाए गए थे
पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णा कुमार वर्मा ने दावा किया कि इस बार दसवीं की परीक्षा पूरी तरह त्रुटि रहित रही है
कदाचार मुक्त परीक्षा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करवाना मामूली बात नहीं है लेकिन इस बार बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देशन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से यह संभव हो पाया
उन्होंने टॉप 10 में आए 23 छात्र छात्राओं को अपनी ओर से भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि आगे भी शैक्षणिक क्षेत्र में इनका यह क्रम जारी रहेगा
उन्होंने बताया कि इस बार दसवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्रों का पैटर्न बदला गया था
इसमें 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे जबकि 50% सब्जेक्टिव प्रश्न थे
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में आंसर की संख्या बढ़ाई गई थी और सब्जेक्टिव क्वेश्चन के ऑप्शंस भी बढ़ाये गए थे
उनका कहना था कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो काम किए हैं उसका ही यह परिणाम है कि इस बार टॉप 10में टॉप 3 छात्राएं हैं
इस बार के रिजल्ट में सिमुलतला के छात्रों का दबदबा कायम रहा। यहां 16 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में है। देखें टॉपर्स की लिस्ट-
रैंक- नाम ———–स्कूल——————प्राप्तांक
1. प्रेरणा राज – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 457
2. प्रज्ञा -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
2. शिखा कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 452
4. प्रियांशु राज – सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर भोजपुर- 451
5. मनीष कुमार – हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद- 450
6. समीर कुमार – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 449
7. खुशबू कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. नेहा कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. सोनम कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 448
7. मनीष कुमार – एस एन हाईस्कूल दहेरी दरभंगा- 448
8. सुप्रभात कुमार – गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर बांका- 447
8. फुलेकांत रंजन – सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. यशवंत राज – सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. सौरभ कुमार – प्रकाश हाई स्कूल मानेर पटना- 447
9. अंजलि कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. अनुपमा कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 446
9. अभिषेक कुमार -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 446
9. अंकित कुमार- सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. सुभाष कुमार – मुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 446
9. मोहम्मद आफताब अली – एसबी हाईस्कूल सकरा मुजफ्फरपुर- 446
10. तनुज कुमार मंगलम – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 445
10. दीपक कुमार – उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445
प्रथम श्रेणी-
छात्र 1,23,547
छात्रा-65,779
कुल-1,89,326
द्वतीय श्रेणी-
छात्र – 3,67,989
छात्रा-2,95,895
कुल-6,63,884
तृतीय श्रेणी
छात्र – 1,75,359
छात्रा-1,81,744
कुल-3,57,103
कुल उत्तीर्ण – 12,11,617- 68.89%