Font Size
: हर तीसरे महिने फटता है झंडा, अब तक दस बार फट चुका है
यूनुस अलवी
मेवात : नूंह जिला के शहीदी पार्क में 100 फीट ऊंचा फटा झण्डा कई दिनों से पहरा रहा है। जिसकी वजह से जहां शहीदों का अपमान हो रहा है वहीं देश की आनबान शान की भी बेकद्री हो रही है। जिला प्रसाशन का इस और कोई ध्यान नहीं है। मेवात के बुद्धिजीवि और समाजसेवियों ने इसके जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की है। नूंह जिला में इसी झण्डे का दसवीं बार अपमान हो रहा है। यह झण्डा 25 जनवरी को ही बदला गया था। लेकिन घटिया किस्म से बना होने की वजह से यह झण्डा पूरे दो महिने भी नहीं चल सका।
नूंह जिला के शहीदी पार्क में यह फटा हुआ तिरंगा फहर रहा है। इतना ही नहीं तिरंगें को कभी भी रात के अंधेरे में फैराया नहीं जा सकता है अगर रात को फेराना भी पडे तो उसके लिये पूरी रोशनी होना जरूरी है। जिससे झण्डा रात के समय भी नजर आये। शहीदी पार्क में लगा यह झण्डा एक तो फटा हुआ है। रात के समय इसके लिये रोशनी का इंतजाम तो हैं पर जो लाईटें लगाई गई हैं वो करीब पांच साल से बंद पडी है।
रमजान चौधरी समाजसेवी का कहना है कि फटा झण्डा फैहराना देश के उन शहीदों का अपमान है जिन्होने देश को आजाद कराने में अपनी जान न्योंछोवर की थी लेकिन इस फटे झण्डे की वजह से देश की आनबान शान का अपमान हो रहा है। उन्होने बताया कि इसकी रेखदेख जिला प्रसाशन की होती है उसे तुरंत इसे बदलना चाहिये। उनहोने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ देश के झण्डे के अपमान कराने की वजह से कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।
आप को बता दे कि वर्ष 2011 में फलैग फांऊडेशन आफ इंडिया की ओर से मेवात के जिला मुख्याल्य नूंह में गांव नंगली के 1857 की आजादी में 53 शहीदों की याद में बने शहीदी पार्क में फांऊडेशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने स्थापित किया था। तब से लेकर अब तक यह झण्डा करीब 10 बार फट चुका है। यह झण्डा पिछले 10 दिन से फटा हुआ ही फैहर रहा है।
क्या कहते हैं डीसी
नूंह जिला के डीसी अशोक शर्मा का कहना है कि उनको जानकारी मिलते शुक्रवार की देर शाम को फटा झंटा उतरवा लिया गया है। जल्द ही दूसरा झंडा लगा दिया जाऐगा।