नियम उल्लंघन करने वाले एप्स पर होगी कार्रवाई : गूगल

Font Size

नई दिल्ली /सैन फ्रांस्सिको:  मिडिया रिपोर्ट्स में एक अध्ययन का हवाला देते हुए बताया गया है कि बच्चों उपयोग किए जाने वाले 60 फीसदी मुफ्त एंड्रायड एप्स संघीय कानून का उल्लंघन करते हैं। इस पर गूगल ने कहा है कि अगर कंपनी की नीतियों का उल्लंघन होता पाया गया तो वह कार्रवाई करेगी।

प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट टॉम्स गाइड ने गूगल के प्रवक्ता के बयान के आधार पर कहा है कि ‘‘अगर हमें पता चलता है कि कोई एप हमारी नीतियों का उल्लंघन कर रहा है। हम कार्रवाई करते हैं। एंड्रायड पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित बनाने में मदद करने के लिए हम शोध समुदाय के काम की सराहना करते हैं।’’

उक्त रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केलिफोर्निया  स्थित बर्कले के अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर साइंस संस्थान के एक अध्ययन में पाया गया कि 5,855 एंड्रायड एप में से 57 फीसदी का उपयोग बच्चों और परिवार द्वारा किया जाता है, जो 13 साल से कम उम्र के बच्चों की निजता की सुरक्षा के लिए बनाए गए संघीय कानून का उल्लंघन करता है। रिपोर्ट में कहा गया कि ये एप्स बच्चों के ऑनलाइन व्यवहार की अवैध रूप से निगरानी करता है।

 

You cannot copy content of this page