तालाब का अस्तित्व बचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर
गुडग़ांव, 15 अप्रैल: सिलोखरा स्थित पौराणिक तालाब को शासन और प्रशासन द्वारा अस्तित्व में लाए जाने को लेकर सिलोखरा के विकास के लिए पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे नागरिकों में खुशी की लहर व्याप्त है। सोमवार को गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों की सिलोखरा मेें हुई बैठक में खुशी का इजहार करने के साथ जोरदार तरीके से मांग रखी गई कि अब तालाब का निर्माण शीघ्र शुरु कराया जाए। ग्रामीणों ने खुशी मेें गांव के विकास को लेकर किए जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रदेश सचिव डा. मुकेश शर्मा को मिठाई खिलाकर उन्हें धन्यवाद दिया।
डा. मुकेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन ने सिलोखरा के पौराणिक तालाब की जमीन को अन्य कार्य से मुक्त करके ग्रामीणों को एक भरोसा दिया है। लोगों को विश्वास है कि सरकार अब उक्त तालाब का जीर्णोद्धार कराएगी। ऐसे में शासन और प्रशासन से मांग है कि जनहित में तालाब का निर्माण कराने के साथ अन्य विकास कार्यों को भी पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि सिलोखरा डार्क जोन में है और पॉश इलाके मेें आता है। जबकि यहां पशु-पक्षियों के पानी पीने के लिए कोई जलाशय नहीं है। पर्यावरण की दृष्टिकोण से भी गांव में तालाब की जरुरत है।
डा. शर्मा ने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार के अलावा अन्य विकास कार्यों को कराने के लिए सिलोखरा सहित 360 गांवों के लोग पिछले एक साल से संघर्षरत हैं। ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम मेें पिछले महीनों 360 गांवों की सिलोखरा में हुई महापचंायत के दौरान शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग रखी गई कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिलोखरा के विकास के लिए तालाब का जिर्णोद्धार कराने के साथ बालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेल स्टेडियम, सामुदायिक भवन, तीर्थ स्थल मंदिर, चौपाल आदि का भी निर्माण कराया जाए। सरकार द्वारा तालाब की जमीन को मुक्त करने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब शीघ्र ही सिलोखरा का पूर्ण विकास हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वह आम जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए विकास का खाका तैयार करे। सिलोखरा का विकास से यहां के नागरिकों के साथ 360 गांवों के लोगों के विश्वास और आस्था का विषय है और शासन तथा प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए विकास कार्य शीघ्र शुरु करा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में तालाबों के जीर्णोद्धार का काम कराया जा रहा है। हाल ही में स्वयं मुख्यमंत्री ने सिकन्दरपुर मेें तालाब के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया। सिलोखरा स्थित तालाब की जमीन भी अब मुक्त हो चुकी है और तालाब आदि विकास कार्यों में गांव के नागरिक श्रमदान व सहयोग करने को भी तैयार हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन से पूरी उम्मीद है कि सिलोखरा को स्मार्ट सिटी के रुप मेें विकसित करने के कार्य का शुभारंभ तालाब के जीर्णोद्धार से शीघ्र शुरु हो होगा।
बैठक में ओमप्रकाश शर्मा सरपंच, रामपत यादव, धर्मवीर शर्मा, जयभगवान शर्मा, शेरा पंडित, सुंदर यादव, नीलू यादव, चंद्र सैनी, नीरज शर्मा, अतर शर्मा, देवीराम शर्मा, अशोक शर्मा, देशराम सैनी, प्रवेश शर्मा, भरत सिंह, भूरे शर्मा, मामचंद सैनी, देवेन्द्र यादव, सुंदर यादव, राधेश्याम, हेमंत शर्मा, सुभाष शर्मा आदि काफी लोग मौजूद रहे।