लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने
का यह नायब तरिका अपनाया गया
लखनऊ : 1 अप्रैल को प्रासंगिकता प्रदान करने हेतु विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा) द्वारा ‘फूल्स डे’ के बजाय ‘कूल डे’ के रूप में मनाया गया ! उक्त अवसर पर हज़रतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के सामने ‘विजय श्री फाउंडेशन के सेवादार साथियों ने एक हज़ार पौधों का वितरण कर जनता को पर्यावरण को कूल करने हेतु जागरूक किया गया ! लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने का यह नायब तरिका अपनाया गया.
विजय श्री फाउंडेशन द्वारा शुरू की गयी इस मुहीम को भारतवर्ष ही नही विश्व के विभिन्न शहरो के लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ. समाज को रचनात्मक सन्देश देने के लिए आज हजारों लोगो ने वृक्षारोपण कर 1 अप्रैल को कूल डे के रूप में मनाया ! इस दिन का उपयोग पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया. इसमें आम लोगों की सहभागिता से इसे ख़ास बनाया जाना समभा हुया. इस अवसर पर विजय श्री फाउंडेशन के सचिव विशाल सिंह, सत्या सिंह , अनुराग महाजन, ऊषा शुकला, डॉ अनीता श्रीवास्तव, मधु भाटिया, प्रतिमा भाटिया एवं शैलेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद मौजूद थे.