विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया
दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 हजार रुपये
तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार
जयपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2018 जयपुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शिरकत की.
जयपुर में तीन श्रेष्ठ टीमों का चुनाव किया गया, जिन्हें सम्बंधित मंत्रालयों की तरफ से पुरस्कार दिए गए. विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 हजार रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
इन टीमों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संबंधित 16 समस्याओं के समाधान के लिए सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी.
इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आज के समय में तकनीक के जरिए आम आदमी के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जरूरत के हिसाब से युवाओं से भागीदारी के लिए आगे आने को कहा.
इस तरह के आयोजन को लेकर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि हर तबके का हैकथॉन में शामिल होना बताता है कि ये पूरी तरह से सफल है.