फलदार वृक्ष पर्यावरण व व्यक्तिगत आय दोनों में सहायक : शिव सिंह रावत

Font Size
 
 
गुरुग्राम, 24 मार्च।  सिंचाई विभाग गुडगाँव के अधीक्षण अभियंता एवं बहीन निवासी शिवसिंह रावत ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ों का काफी योगदान है। पेड़ न केवल आक्सीजन देते हैं बल्कि पेड़ ज़मीन में पानी को सहेजने का काम भी करते है। और यदि फलदार वृक्ष लगाए जाएं तो फल खाने के साथ आमदनी का साधन भी बन सकते हैं।
एसई रावत ,गांव खेडली जीता तथा मिन्डकोला में आज  फलदार पौधे वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। फलदार पौधे वितरण का काम एसजीआई संस्था एवं हीरोमोटोकॉर्प गुरुग्राम ने केबीसी वैलफेयर सोसायटी पलवल के सहयोग से किया है। हथीन क्षेत्र के 15 गांवों में 32000 फलदार पौधे 24 एवं 25 मार्च को मुफ़्त वितरित किये जा रहे हैं । मुख्य गांव मिंडकोला, खेडली जीता, बिधावली,दुरेंची, मीरका,मालूका, कुमहरेडा, पचानका, भूडपुर, जराली,खिल्लूका, मीठाका, रुपडाका, पावसर, कुकरचांटी एवं गहलब। यह सारा कार्य एसई रावत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इससे पहले भी इन्हीं कम्पनियों ने मिलकर सितम्बर 2017 में भी हथीन क्षेत्र के ग्यारह गांवों में लगभग 21000 फलदार पौधे वितरित किए गए थे। इस मौके पर हीरो मोटोकोर्प के आदित्य, एसजीआई के संचालक राजमोहन,कप्तान राजेन्द्र, केबीसी के प्रधान श्री वेदराम रावत, हुक्म सिंह तथा दिलबाग एसडीओ भी उपस्थित थे।
इस मौके पर हीरो मोटोकोर्प के आदित्य एवं एसजीआई के राजमोहन जी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि हमने पूरे देश में एक करोड़ पौधे मुफ़्त वितरित करने का फैसला किया है और हथीन क्षेत्र में हमने लोगों की लग्न और पेड़ों के प्रति लगाव को देखते हुए एक लाख पौधे लगाने काम लक्ष्य रखा है जिसमें से लगभग 52000 पौधे बांट दिए गए हैं और बाकी बरसात के दिनों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
 
एसई शिवसिंह रावत ने कहा कि उनका लक्ष्य हथीन क्षेत्र के गॉवों में 5 लाख फल वाले पौधे लगवाने का है। वे चाहते हैं कि गॉवों में फल वाले पौधों से अतिरिक्त आय पैदा हो जिससे ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के सतत विकास के लिए है। एसई रावत ने बताया कि दिल्ली एवं गुडगाँव हमारे पास हैं इसका हमारे किसानों को फायदा उठाना चाहिए।
इस मौके पर गांव खेड़ली जीता में गांव खेड़ली जीता के सरपंच लक्खी राम सौलंकी, बजीदा पहाड़ी के सरपंच इन्द्र देव ककराडी के सरपंच सुनील, रघुवीर डागर क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा रघुवीर शास्त्री मौजूद रहे।
गांव मिन्डकोला में पौधे वितरण के समय सरपंच देवी, मास्टर गंगाधन, बिरेंद्र मैम्बर ब्लाक समिति, नरेश मैम्बर ,नवीन डागर,बल्ली, बिरजू मैम्बर और नेपाल मैम्बर आदी तथा दूसरे गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर गांव खेड़ली जीता और मिन्डकोला के लोगों द्वारा एसई शिवसिहं रावत, राजमोहन , राजेन्द्र सिंह, आदित्य हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम और वेद राम रावत प्रधान केबीसी को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया।
0 0 0

You cannot copy content of this page