Font Size
गुरुग्राम, 24 मार्च। आयुष विभाग द्वारा 25 और 26 मार्च को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डा. मंजू बांगड़ ने बताया कि कुरुक्षेत्र स्थित आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बलदेव राज धीमान इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन रविवार 25 मार्च को प्रात: 10 बजे करेंगे। इस कार्यशाला में आयुर्वेद से आपात स्थिति में ईलाज की विधियों पर चर्चा की जाएगी जिसमें विशेष रूप से इनफर्टीलिटी मैनेजमेंट तथा पेन मैनेजमेंट पर फोकस होगा।
उन्होंने बताया कि बांझपन से पीडि़त महिलाओं तथा शरीर में विभिन्न प्रकार के दर्द से पीडि़त व्यक्तियों के लिए यह कार्यशाला अत्यंत लाभदायक रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में खोला गया है। इसके पहले कुलपति डा. धीमान इस दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।